Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम, हासिल की ये खास उपलब्धि भी

इंटरनेट डेस्क। पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक दिन में तीन मेडल मिले है। अवनि लेखरा को स्वर्ण तो मोना अग्रवाल को कांस्य पदक मिला। इसके बाद एक और बड़ी खुशखबरी आई और वो ये की प्रीति पाल ने भी मेडल दिलाया है। उन्होंने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

23 साल की प्रीति महिलाओं की 100 मीटर टी-35 फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही वह पैरालंपिक गेम्स में ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

pc- india tv