Pathankot: दहशत में पठानकोट के लोग, रात में दिखाई देते हैं भयभित कर देने वाले 7 लोग और फिर जंगल में हो जाते हैं गायब.....रात में आकर....
- byShiv
- 25 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। पठानकोट के लोगों को सात ऐसे डरावने लोग दिखाई देते हैं जो दिन में कभी कभार बस्तियों की और आते हैं और फिर जंगल में जाकर गायब हो जाते है। इन लोगो को कई बार देखा गया हैं और इसके बाद से ही लोग दहशत में जी रहे है। जी हां पिछले कई दिनों से यह दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते एक महीने में चौथी बार इन संदिग्ध लोगों को देखा गया है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।

जाने क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो लोग दिखाई दे रहे हैं यह एक या दो नहीं बल्कि एक साथ सात संदिग्ध देखे जाते है। बताया जा रहा हैं की ये सभी एक बड़ा सा बैग लेकर देखे गए है। वहीं जानकारी में सामने आया हैं कि यह सभी लोग आतंकी हो सकते है। पुलिस ने सूचना के आधार पर संदिग्ध के स्कैच बनाकर जारी कर दिए हैं। इस बार नीम पहाड़ी क्षेत्र धार ब्लॉक क्षेत्र के गांव फंगतोली में एक महिला ने सात संदिग्ध देखे हैं। एक माह के भीतर पठानकोट में चौथी बार संदिग्धों की मूवमेंट कभी बॉर्डर क्षेत्र तो कभी आसपास के जंगलों में देखी गई है।

दिखाई देते हैं ऐसे
जानकारी के अनुसार इन सभी संदिग्धों में कुछ सेना की वर्दी पहने, कुछ काले कपड़ों में हथियारों के साथ और कुछ के कंधों पर भारी भरकम बैग है। पुलिस और सेना संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद एक या दो दिन सर्च चलाती है उसके बाद कोई सर्च अभियान नहीं होता। इस वजह से संदिग्ध सुनसान क्षेत्रों में आसानी से घूमते हुए लोगों में डर का माहौल बना रहे है। यहां तक कि जिले में संदिग्धों की मूवमेंट से पहले बर्फानी मंदिर पठानकोट में 100 रुपये का पाकिस्तानी नोट भी किसी अज्ञात ने फेंका था। फंगतोली की रहने वाली महिला ने बताया कि देर रात अपने घर के पास खड़ी थी तभी जंगलों के रास्ते सात संदिग्ध लोग को उसने देखा था।
pc- lokmatnews.in, aaj tak, jagran