Physical Relation: छात्रों को पहरेदारी पर लगा एक नाबालिग छात्र से यौन संबंध बना रही थी 26 साल की महिला शिक्षक, दर्द के मारे निकलने लगी जब आवाजे तो.....

इंटरनेट डेस्क। शिक्षक और छात्र का रिश्ता एक विश्वास का रिश्ता होता हैं, लेकिन जब शिक्षक ही गलत रास्ता पकड़ ले तो फिर छात्र को कौन समझाएगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं अमेरिका के मिसौरी में। जहां एक 26 साल की पूर्व महिला टीचर को 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का दोषी पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक हाई स्कूल के गणित की शिक्षक ने इस साल एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे। 

लगे हैं टीचर पर आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला टीचर पर आरोप है कि यौन संबंध बनाते वक्त उसने बाकी के छात्रों को पहरेदारी करने के लिए लगा रखा था। शुरूआत में टीचर पर एक छात्र के साथ यौन संपर्क के अलावा, बाल उत्पीड़न, बलात्कार और एक बच्चे के जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया था, हालांकि इन आरोपों को बाद में हटा लिया गया। फिलहाल महिला टीचर अपने घर में नजरबंद है क्योंकि 11 अक्टूबर को उसे सजा सुनाया जाना है।

मिले खरोच के निशान
एक बयान के मुताबिक, लड़के ने एक अन्य छात्र को अपनी पीठ पर खरोंच की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें दावा किया गया कि ये खरोंच टीचर ने दिए हैं। एक गवाह ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़ित छात्र ने यह दावा किया कि उसकी वजह से ही टीचर ने अपने पति से तलाक ले लिया था।

pc- jenprotehotne.cz