PM Kisan Yojana: आपके खाते में अभी भी आ सकती हैं 17वीं किस्त, बस करना होगा आपको ये काम
- byShiv
- 21 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी हो चुकी हैं। इस योजना के अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इन पैसों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
ऐसे में 17वीं किस्त भेजी जा चुकी है। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके खाते में ये पैसा नहीं पहुंचा है। लेकिन आज हम जान लेते हैं कि कैसे ये पैसा आपको मिल सकता है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसके कारण आपकी किस्त अटक सकती है। भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।
कैसे मिल सकती हैं
अगर आपने ऊपर बताए गए सभी काम पूरे करवा रखे हैं और इसके बाद भी आपको किस्त का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे में आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको अटकी हुई किस्त का लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं 1800115526 या फिर इस नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
pc- abp news