PM Kisan Yojana: आप भी कर लेंगे अगर ये अटका हुआ काम पूरा तो मिल सकती अभी भी 18वीं किस्त
- byShiv sharma
- 11 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। जिसका लाभ किसानों को मिलता है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं, लेकिन कुछ किसानों को इसका लाभ नहीं मिजा है। ऐसे में आज बता रहे हैं कि अगर वो कुछ काम कर ले तो अटकी हुई किस्त वापस मिल सकती है।
पहला काम
18वीं किस्त अटकने का पहला कारण हो सकता है ई-केवाईसी का न होना। तो आप अभी ई-केवासी करवा सकते है।
दूसरा काम
किस्त अटकने का दूसरा कारण है भू-सत्यापन नहीं करवाना। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आपकी किस्त अटक सकती है।
मिल सकती हैं किस्त
अगर आपकी भी किस्त अटक गई है तो आपको दोनों कामों को अभी पूरा करवा लेना चाहिए। हो सकता हैं कि आपकी अटकी हुई किस्त आपको वापस से मिल जाए।
pc- news24 hindi