PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त कौनसे महीने में आएगी आपके खाते में, जान ले ये नया अपडेट
- byShiv sharma
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कई तरह की योजना पर काम करती हैं और उनके लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। ऐसे में एक योजना हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना को किसानों के लिए चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
ऐसे में अब तक किसानों को सरकार की और से 16 किस्ते सरकार की तरफ से भेजी जा चुकी हैं और अब बारी 17वीं किस्त की है। तो चलिए जानते हैं की ये किस्त कब तक किसानों के खाते में आ जाएगी। वैसे तो बता दें की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को ही किसानों के खाते में आई है।
ऐसे में माना जा रहा हैं की आने वाले चार महीने में ही अब 17वीं किस्त आएगी। इसलिए माना जा रहा है कि 17वीं किस्त जून महीने में जारी हो सकती है। हालांकि, ये लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पात्र होंगे। वहीं अभी तक 17वीं किस्त को लेकर सरकार की और से कोई घोषणा नहीं की गई है।
pc- abp news