PM Modi: पीएम मोदी को मिले गिफ्टस की आज होगी ऑनलाइन नीलामी, आप भी लगा सकते हैं बोली
- byShiv
- 17 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन हैं, इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं, ऐसे में देश-दुनिया से मिले 13 सौ उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी 17 सितंबर यानी पीएम के जन्मदिन से शुरू होगी, जो दो अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि गंगा सफाई के लिए शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन पर खर्च होगी।

आज से होगी ऑनलाइन निलामी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम के उपहारों की वर्ष 2019 से शुरू हुई नीलामी का इस बार सातवां संस्करण है। इस बार नीलामी के लिए जो प्रमुख उपहारों को रखा गया है, उनमें पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार सबसे अहम है। नीलामी के लिए रखे गए उपहारों का आधार मूल्य 17 सौ से 1.03 करोड़ तक रखा गया है।

सरकार ने बताई ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम को मिले उपहारों की 17 सितंबर से शुरू होने वाली ऑनलाइन नीलामी की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले छह सालों में पीएम के सात हजार से अधिक उपहारों को नीलामी के रखा जा चुका है, जिससे 50.33 करोड़ रुपए मिले है। यह राशि नमामि गंगे मिशन को दान की गई है।
pc- financialexpress.com, mint,aaj tak