PM Modi: 20 दिनों में दूसरी बार बिहार के दौरे पर पीएम मोदी, सीवान में देंगे करोड़ों की सौगातें
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनावों में लगभग 3 महीने के आस पास का समय बचा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मोदी आज सीवान जिले के जसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम यूपी के कुशीनगर होकर सीवान पहुंच रहे हैं।
सीवान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। सभास्थल पर सुबह से भीड़ जुटना शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचीं हैं। सीवान रैली से पीएम मोदी बिहार के 22 शहरों में सीवरेज और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान पीएम मोदी पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए 8 कोच की नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम वैशाली में नई रेलवे लाइन का वर्चुअल लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी जाएगी।
pc- abp news