PM Modi: अमेरिका से लौटे पीएम मोदी, अब दिल्ली के सीएम के नाम पर लगेगी मुहर, इस तारीख को हो सकता हैं शपथ ग्रहण

इंटरनेट डेस्कप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से लौट चुके हैं और अब दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला होना है। इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। सीएम की रेस में तमाम बड़े नाम चल रहे हैं। दिल्ली में 19-20 फरवरी को नए सीएम की शपथ की संभावना जताई जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार को दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के बाद पार्टी की मीटिंग में पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी केअध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद हर्ष मल्होत्रा और गाजियाबाद के संसद अतुल गर्ग सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली के राजनितिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। 

खबरों की माने तो शनिवार शाम को बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत के बाद महामंत्री की ये पहली बैठक है। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कौन-कौन दिग्गज नेता हैं, जिनके इस रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को सीएम के शपथग्रहण की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।

pc- jagran