News
PM Modi: महाकुंभ की सफलता पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, देश अगले 1000 वर्षों के लिए हो रहा तैयार
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज पीएम मोदी ने सदन में भाषण दिया। संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ की सफलता का जिक्र किया। पीएम ने महाकुंभ में योगदान देने वाले देश के करोड़ों लोगों को नमन भी किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरीके से महाकुंभ हुआ उसके लिए मैं देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी।
पीएम ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह एहसास कराया कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इस साल महाकुंभ ने हमारी सोच को मजबूत किया है और देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।
pc-BBC