PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय भूटान दौरा रद्द, ये बड़ा कारण आया सामने
- byEditor
- 21 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और इस घोषणा के बीच में ही पीएम मोदी लगातार देश का दौरा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे है। कई जगहों पर उनकी सभाएं हो रही है। ऐसे में एक चर्चा और थी की पीएम मोदी दो दिनों के लिए विदेश दौरे पर भूटान जा रहे हैं जो आज से शुरू होने वाला था।
लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय भूटान का दौरा रद्द हो गया है। विदेश मंत्रालय ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित की गई है और पीएम मोदी के भूटान जाने की नई तारीख पर दोनों देशों के बीच विचार किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले बयान में कहा, पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्ष राजनयिक माध्यमों से नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं।
pc- aaj tak