PM Modi: प्रधानमंत्री देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का आज करेंगे उद्घाटन, जान ले आप भी कहा चलेगी ये मेट्रो

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से कोलकाता को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। जी हां आज पीएम मोदी कोलकाता मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले है। बता दें की बुधवार को गंगा के रास्ते मेट्रो लाइन का उद्घाटन होगा। इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। 

जानकारी के अनुसार वह कुल 3 मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। बताया जा रहा हैं की प्रधानमंत्री पूर्व पश्चिम मेट्रो गलियारे पर कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे। 

हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड पर ‘भारत में किसी भी नदी’ के नीचे बनने वाली पहली परिवहन सुरंग है। यह हुगली नदी के नीचे से गुजरती है जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट कोलकाता तथा हावड़ा शहर से लगते हैं। हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी है।

pc- pm india