PM Modi: आखिरकार क्यों बोलना पड़ा पीएम को की गलतियां होती हैं? मुझसे भी होती हैं, मैं भी मनुष्य हूं, कोई भगवान नहीं...

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के विधानसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय बिजनेसमैन निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ में नजर आए। इस  पॉडकास्ट का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी हो चुका हैं और इस दो मिनट के ट्रेलर में पीएम मोदी  को कई मुद्दों पर बात करते हुए दिखाया है। इस ट्रेलर का नाम ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग’ रखा गया है। इस ट्रेलर में निखिल पीएम से कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिनका प्रधानमंत्री जवाब दे रहे हैं। 

मुझे घबराहट हो रही है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ कई मुद्दों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में निखिल कामथ कहते हैं, मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। मेरे लिए ये मुश्किल है, इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ये मेरा भी पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।

गलती मुझसे भी होती हैं -मोदी
खबरों की माने तो इस दौरान निखील पीएम मोदी से पूछते हैं कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो उसमे क्या टैलेंट है, जिसे परखा जा सकता है, इस पर पीएम कहते हैं कि राजनीति में लगातार अच्छे लोगों को आते रहना चाहिए, राजनीति में ऐसे लोग आने चाहिए, जो मिशन लेकर आए हैं, न की एंबिशन लेकर। उन्होंने आगे कहा, जब मैं मुख्यमंत्री बना रहा तो मैंने भी एक भाषण दिया था, तब मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती हैं, मैं भी मनुष्य हूं, कोई भगवान थोड़े हूं।

pc- amar ujala