PMJJBY: 436 रुपए करवाएंगे जमा तो मिलेंगे 2 लाख रुपए, जान ले आप भी इस योजना के बारे में
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती है और इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल भी रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जो करोड़ो लोगों के काम आ सकती है और वो हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। इस योजना में आप 436 रुपए सालाना जमा करवाकर 2 लाख तक का बीमा ले सकते है।
436 रुपये में 2 लाख का बीमा
इस योजना के तहत 436 रुपये में 2 लाख तक का बीमा होता है। पॉलिसी लेने के दौरान सहमति पत्र में आपको कुछ बीमारियों के बारे में जानकारी देनी होती है। इस योजना में 18 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा लेने वाले बीमा धारक की अगर मृत्यु हो जाती हैं तो इस बीमा की राशि नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है। उसके लिए नॉमिनी को जिस बैंक से इस योजना को लिया जाता है उसे बैंक में जाकर को जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं।
pc- india.com