Pranab Mukherjee: पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को लेकर लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस भी जानकर रह जाएगी हैरान
- byShiv
- 08 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक को लेकर बात शुरू हुई तो अब बात पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक तक भी पहुंच गई है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने का आदेश भी दे दिया है। उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार जताया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की है।
क्या लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई, पीएम नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार को मेरे बाबा के लिए स्मारक बनाए जाने के फैसले के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया और आभार। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, हमने इसकी मांग नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद ये फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन शालीन भाव से बेहद अभिभूत हूं।
एक्स पर लिखा
उन्होंने लिखा, बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए, ये मिलना चाहिए, मैं बहुत आभारी हूं कि पीएम मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया। यह बाबा के लिए मायने नहीं रखता है, जहां वह हैं तारीफ या आलोचना से परे, लेकिन उनकी बेटी के लिए इस खुशी का बयां कर पाने के लिए शब्द नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से शहरी और आवास मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा है, सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी की समाधि स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय स्मृति परिसर (राजघाट परिसर का एक भाग) के भीतर एक नियत स्थल को मंजूरी दे दी है।
pc-performindia.com