Priyanka Gandhi: वायनाड से चुनाव लड़ेगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने दिया टिकट, 13 नवंबर को होगी वोटिंग

इंटरनेट डेस्क। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही आयुक्त ने कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनावों की तारीखों की भी घोषणा की। इस घोषणा में केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 13 नवंबर को वायनाड में मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छोड़ी गई इस लोकसभा सीट से उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी।

प्रियंका गांधी करेगी राजनीति में डेब्यू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से दोबारा जीते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाद में इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसका कारण यह था कि उन्होंने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत हासिल हुई थी। उन्होंने दोनों में से रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया था।

राहुल ने छोड़ी थी सीट
राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली थी। ऐसे में कांग्रेस ने इस सीट से अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव लड़ाने का फैसला पहले ही कर लिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से इस बात का ऐलान भी किया गया था कि राहुल गांधी की छोड़ी वायनाड लोकसभा सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव में उम्मीदवार बनेंगी। इस बात को लेकर अब वायनाड सीट पर देश भर की निगाहें हैं।

pc- navjivanindia.com, siasat.com, business-standard.com