Pushpa 2: रिलीज के बाद ही कुछ घंटों में ऑनलाइन लीक हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, फिल्म की कमाई पर दिखेगा असर

इंटरनेट डेस्क। जिस दिन का इंतजार था आखिरकार आज वो आ चुका है। जी हां पुष्पा 2 द रूल धमाकेदार तरीके से रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बड़ा ही अच्छा भी बताया जा रहा है। लेकिन इस फिल्म को रिलीज के साथ ही पाइरेसी का झटका लगा है। जी हां, फिल्म को रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया। फिल्म पर पाइरेसी का कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी!

बताया जा रहा हैं कि ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई और ऑनलाइल लीक कर दी गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है. पुष्पा 2 को कई भाषाओं और अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 फिल्म को इस पाइरेसी से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग में करोंड़ों की कमाई कर चुकी है, बावजूद इसके स्टार्स और पुष्पा फ्रेंचायजी का क्रेज इतना है कि सिनेमाघरों के बाहर भगदड़ तक मच गई।

pc- moneycontrol.com