Rahul Gandhi: अमेरिका यात्रा पर राहुल गांधी, आरएसएस सहित बेरोजगारी का उठाया मुद्दा
- byShiv
- 09 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर है। अपने इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वो कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले है। इसके साथ ही की एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने आरएसएस पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है। हमारा मानना है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। हमारा मानना है कि हर किसी को सपने देखने की इजाजत मिले, बिना किसी की परवाह के। बिना उसका धर्म, रंग देखे बिना मौके मिलें। चुनाव में भारत के लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे थे।
बेरोजगारी का भी उठाया मुद्दा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके अलावा टेक्सास यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा और टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि पश्चिम और भारत दोनों ही नौकरियों के संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी से निपटने के लिए भारत को अपना उत्पादन बढ़ाने की बात की। इस दौरान उन्होंने चीन और वियतनाम का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि जहां कई देश बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, वहीं चीन और वियतनाम जैसे देश ऐसी कठिनाइयों का सामना नहीं कर रहे।
राहुल ने और क्या कहा
राहुल गांधी ने कहा, 20वीं सदी के मध्य में अमेरिका और यूरोप सहित पश्चिम ने दुनिया भर में उत्पादन का नेतृत्व किया। गांधी ने पिछले कुछ दशकों में हुए महत्वपूर्ण बदलावों का जिक्र किया, जिससे प्रोडक्शन लाइन धीरे-धीरे अमेरिका से दक्षिण कोरिया, जापान और अंततः चीन में चली गई। आज के समय चीन वैश्विक उत्पादन में हावी है। वह इस बदलाव का श्रेय पश्चिम और भारत को विनिर्माण से पीछे हटने को देते हैं।
pc- jagran