Rail accident: पश्चिम बंगाल में हुआ बड़ा रेल हादसा, एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई टक्कर, पांच लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद रेलमंत्री और सभी बड़े अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है। जानकारी के अनुसार यहां एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई हैं। हादसे में करीब पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

कहा हुआ हैं हादसा 
मीडिया रिपोटर्स कर माने तो कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके चलते यात्री ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। 

कितने लोगों की हुई मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गए हैं। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गई। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है। बताया जा रहा हैं की अभी तक पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई हैं और 20 से 25 लोग गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि घटना में करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की पुष्टि की हैं।

pc- hindustan