Rajasthan: मालवीया के कांग्रेस ज्वाइन करने की घोषणा के 48 घंटों में ही ACB की कार्रवाई, खंगाले दस्तावेज
- byShiv
- 15 Jan, 2026
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से एसीबी की एंट्री हो गई। कांग्रेस छोड़ 2 साल भाजपा में गए नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने वापस भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने का ऐलान किया ही था की 48 घंटों के अंदर अंदर ही मालवीया के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड ने वागड़ से लेकर जयपुर तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। बांसवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह एसीबी की जयपुर से आई टीम ने मालवीया से जुड़े तीन ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले।
हो रही अलग अलग चर्चा
एसबी की टीम ने बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा क्षेत्र में स्थित भैरवजी कृपा फिलिंग स्टेशन, बागीदौरा के भैरवजी फिलिंग स्टेशन और मोटी टिम्बी गांव में स्थित एक क्रशर प्लांट पर जांच की। दोनों पेट्रोल पंप पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के नाम पर दर्ज हैं, जबकि क्रशर प्लांट उनके बेटे प्रेम प्रताप सिंह के नाम बताया जा रहा है। टीम ने इन ठिकानों पर जमीन से जुड़े कागजात, लाइसेंस, लेन-देन और संचालन से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले।
हुई पूछताछ भी
एसबी टीम सुबह करीब 9 बजे बागीदौरा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। उस समय मैनेजर रामगोविंद मौके पर मौजूद नहीं थे। टीम ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे टीम दोबारा पेट्रोल पंप लौटी और मैनेजर से विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ में टीम ने जमीन के स्वामित्व, पंप के ठेके या किराए पर होने, स्टाफ की संख्या, रोजाना के लेन-देन और बैंकिंग प्रक्रिया को लेकर सवाल किए। मैनेजर रामगोविंद ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से यहां कार्यरत हैं। इसके बाद टीम उन्हें साथ लेकर कलिंजरा स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पहुंची, जहां भी इसी तरह की पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जयपुर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में पालोदा पहुंचते ही उन्हें कार्रवाई की सूचना मिली। इसके बाद वे तुरंत अपना सफर बीच में छोड़कर बांसवाड़ा स्थित अपने आवास लौट आए।
PC- NDTV RAJ





