Rajasthan: सीएम भजनलाल के काफिले में एएसआई सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद ट्रैक्सी ड्राइवर पवन की भी हुई मौत

इंटरनेट डेस्क। बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए दर्दनाक हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद  टैक्सी चालक पवन की भी मौत हो गई है। बता दें कि जयपुर के एनआरआई चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा के दौरान यह दुर्घटना हुई थी।

जानिए कब और कैसे हुआ यह हादसा
यह घटना उस समय हुई जब अक्षय पात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था। ट्रैफिक रोक दिया गया था, लेकिन तभी एक टैक्सी गलत दिशा से काफिले की ओर तेजी से बढ़ने लगी। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने का प्रयास किया। चालक पवन कुमार ने रुकने के बजाय सुरेंद्र सिंह को कुचल दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। वहीं काफिले की गाड़ी टैक्सी से टकरा गई जिसमें ड्राइवर पवन घायल हो गया और गुरूवार को उसकी मौत हो गई।  

आगे क्या हो रहा हैं
आरटीओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज गति और गलत दिशा में वाहन चलाना बताया गया है। संबंधित विभाग ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

pc- ndtv raj