Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ की इस मांग के बाद पूर्व सीएम गहलोत की मुश्किले बढ़ना तय, सीएम भजनलाल को लेना हैं एक्शन
- byShiv sharma
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसीडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब मामला और गरमाता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार फोन टैपिंग मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजेंद्र राठौड़ ने पत्र में लिखा कि साल 2020 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से फोन टैपिंग से जुड़े प्रकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे स्पष्ट तौर पर प्रमाणित हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर संविधान प्रदत्त अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं।
ऐसे में राठौड़ ने मांग की हैं कि इस संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निष्पक्ष जांच करवाकर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में अब सीएम अगर इस मामले पर काईवाई करते हैं तो गहलोत के लिए मुश्किले खड़ी हो सकती है।
pc- ndtv raj