Rajasthan: शिक्षा मंत्री के इस आदेश के बाद प्रदेश के शिक्षकों को लगेगा बड़ा झटका, अब नहीं कर सकेंगे ये काम
- byEditor
- 07 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार बने लगभग पांच महीने का समय हो चुका हैं और इन पांच महीन में भाजपा सरकार में सीएम भजनलाल इतने चर्चाओं में नहीं रहे जितने प्रदेश के शिक्षा मंत्री है। जी हां प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार अपने बयानों से चर्चा में बने रहते है। हर दिन वो कुछ ऐसी बाते बोल जाते हैं जो उन्हें चर्चा का विषय बना देती है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी हैं जिसके कारण प्रदेश के शिक्षक फिर से परेशानी में आ गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार शिक्षामंत्री ने एक ऐसा बयान जारी कर दिया हैं जिससे सरकारी शिक्षकों में हलचल मच गई है। जी हां शिक्षा मंत्री दिलावर ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर स्कूल समय में मोबाइल फोन चलाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल उपयोग पर जमीनी स्तर पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के आते ही शिक्षकों में हलचल शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलावर ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में टीचर्स का मोबाइल फोन लाना बैन होगा। मोबाइल फोन एक प्रकार की बीमारी है। स्कूल में शिक्षक शेयर मार्केट देखने में व्यस्त रहते है। स्कूलों में मोबाइल फोन को पूरी तरह बैन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अब शिक्षकों स्कूल में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर गलती से मोबाइल फोन लेकर आते है तो वह प्रिसिंपल को जमा करना होगा।
pc- etv bharat