Rajasthan: बारिश रूकते ही शुरू होगा सबसे पहले ये काम, चमकाई जाएगी जयपुर की सड़कें, जाने क्या हैं कारण
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। प्रदेश मे इस बार मानसून जमकर बरसा है और इस बारिश के कारण प्रदेश सहित राजधानी की सड़के भी उधड़ चुकी है। हर जगहों पर गड्डे दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं सिवरेज लाइनों से भी पानी बाहर आ गया था। ऐसे में अब सड़कों को सुधारने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।
नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बारिश के बाद जगह-जगह खराब हुईं सड़कें और जलजमाव के संकट पर बैठक की है। इस दौरान मंत्री खर्रा ने सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। जयपुर की टूटी सड़कों को लेकर नगर विकास मंत्री ने कहा कि बारिश रुकते ही 15 दिनों में शहर की सड़कें ठीक की जाएंगी।
बता दें की दिसंबर में जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट होनी हैं और इससे पहले शहर की प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। बता दें की इस बार अब तक प्रदेश में 668.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान में 51 फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में 77 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
pc- patrika news