Rajasthan: अशोक गहलोत ने बेटे की जीत को लेकर बोल दी अब ये बात, पीएम मोदी को भी बता दिया...
- byShiv sharma
- 27 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो चुका हैं और उसके साथ ही राजस्थान में चुनाव भी संपन्न हो चुका है। ऐसे में चुनाव संपन्न होने के साथ ही सभी नेताओं की अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं और सभी नेता चुनाव जीतने का दाव भी कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि राजस्थान में डबल डिजीट में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी और सभी सीटें भाजपा के खाते और एक सीट गठबंधन पार्टी आरएलपी को मिली थी। उस समय गहलोत खुद प्रदेश के सीएम थे और कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी भाजपा को विजय हाथ लगी थी और उनका बेटा भी जोधपुर से चुनाव हार गया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बेटे वैभव गहलोत को लेकर कहा कि मैंने आशीर्वाद दिया है। अशोक गहलोत ने कहा, यह चुनाव उम्मीदवारों का नहीं रह गया है, ये चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसे बचाने का चुनाव है। पूर्व सीएम ने कहा, कांग्रेस के मैनिफेस्टो में गारंटी दी गई है, महिलाओं, किसानों और युवाओं...हर वर्ग के लिए मैनिफेस्टो में गारंटी है। इसके साथ ही गहलोत ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया है और कहा की पीएम मैनिफेस्टो को लेकर लोगों से अलग अलग तरह की बाते कर रहे है।
pc- abp news