Business
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 2% बढ़ाया महंगाई भत्ता
- byShiv
- 01 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। नए वित्त वर्ष के मौके पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष अवसर पर राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशम की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) प्रदान की जाएगी। इसका लाभ राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ने से राज्य कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत हो गया है। राजस्थान में राज्य कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत था, सरकार ने इस फैसले को कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
pc- business-standard.com