Rajasthan: भजनलाल सरकार को 6 महीने में ही बदलना पड़ा अपना फैसला, जान ले आप भी इसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और अब भजनलाल सरकार एक बार फिर से काम की शुरूआत कर चुकी है। ऐसा इसलिए की आचार संहिता की वजह से कई काम अटक गए थे। ऐसे में अब इन कामों की शुरूआत होगी। वैसे प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही जयपुर विकास प्राधीकरण में संविदा पर लगे सेवानिवृ्त्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से इन्ही कर्मचारियों को वापस बुलाया जा रहा है। 

बदला अपना ही फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल सरकार ने आते ही सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा दिया था और इसके बजाय नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों से ही कार्य कराने की बात कही थी। लेकिन अफसरों और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सरकार का यह फैसला चार महीने भी नहीं टिक पाया। पहले संविदा पर लगे सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा दिया था लेकिन अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवाएं फिर से लिए जाने का निर्णय लिया गया है।

मिली सरकार से अनुमति
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार की अनुमति के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने एक विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति के जरिए सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों से संविदा के तौर पर कार्य करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार की मंशा थी कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों के स्थान पर नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों से ही कार्य करवाया जाएगा। बता दें की अब इन भर्ती हो रहे कर्मचारियों से ही सरकार काम करवाएगी।

pc- rajasthan tak