Rajasthan: भजनलाल सरकार युवाओं के लिए उठाने जा रही बड़ा कदम, हो सकती हैं दो से तीन दिन में बड़ी घोषणा
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ बड़ा करने जा रही है। जी हां खबरों की माने तो प्रदेश में बड़े स्तर पर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। इस सिलसिले में 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों और भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो सकता है।
यह मीटिंग सीएम भजनलाल शर्मा ने उस बयान के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की थी।
pc- news tak