Rajasthan: भजनलाल सरकार किसानों को भेजेगी विदेश, सीखेंगे वहां पर ये काम
- byShiv
- 08 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार कुछ ना कुछ नया प्रयोग करने में लगी रहती है। इसी कड़ी में भजनलाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने किसानों की उन्नति और ज्ञानवृद्धि के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत राज्य के 100 प्रगतिशील किसानों को विदेश भेजा जाएगा। इस पहल को ‘नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम’ के नाम से जाना जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।
किसानों के लिए हैं योजना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस योजना के तहत किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और वैश्विक नवाचारों से जोड़ने का एक प्रयास है, जिससे वे अपने अनुभव और जानकारी का लाभ अपने खेतों में उठा सकें। इस प्रोगाम के अंतर्गत किसान न केवल तकनीकी दृष्टि से समृद्ध होंगे, बल्कि वे यह भी जान सकेंगे कि कैसे सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है।
इन देशों में जाएंगे किसान
खबरों की माने तो इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील जैसे कृषि क्षेत्र में अग्रणी देशों की सात दिवसीय यात्रा करेंगे। यह यात्रा नवंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच विभिन्न चरणों में कराई जाएगी। यात्रा के दौरान किसानों को उन देशों की आधुनिक कृषि प्रणालियों, तकनीकी नवाचारों, सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली और उत्पादन बढ़ाने के उपायों की गहन जानकारी दी जाएगी। यात्रा के लिए चयनित किसानों में से 80 किसान कृषि क्षेत्र से होंगे, जबकि शेष 20 किसान पशुपालन और डेयरी उद्योग से जुड़े होंगे।
pc- hindustan