Rajasthan: हो गया बड़ा फैसला, रविंद्र सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलीय लोकसभा चुनाव, इस तारीख को करेंगे नामांकन

इंटरनेट डेेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही कई नेता ऐसे भी हैं जो निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं और उनमें से ही एक हैं राजस्थान में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी। जी हां हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में भाटी ने निर्दलीय ही विधायक का चुनाव भी जीता है। 

ऐसे में अब उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाटी ने सर्व समाज की बैठक में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। भाटी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। पहले चर्चा थी कि भाटी को  बीजेपी ने मना लिया है, लेकिन अब साफ हो गया है कि भाटी नामांकन दाखिल करेंगे।

पहले ये संशय था की चुनाव लड़ा जाए या नहीं या फिर लड़ा जाए तो समाज का साथ होगा या नहीं। वहीं बीच में मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी दो बार भाटी से मुलाकात की थी और चर्चा थी की भाटी बीजेपी ज्वाइन करेंगे और बाढ़मेर से कैलाश चौधरी को समर्थन देंगे, लेकिन अब ये मुश्किले खड़ी करेंगे। 

pc- ndtv raj