Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बजट को लेकर बोल दी बड़ी बात, सुनेंगे मोदी तो...

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पूर्ण बजट पेश करने के बाद बजट को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा इसे ऐतिहासिक बजट बताया जा रहा है तो वहीं विपक्ष और अन्य नेताओं के द्वारा बिना विजन और निराशाजनक बताया जा रहा है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में विकसित भारत की आधारशीला रखी गई थी। 

वहीं जोशी ने कहा कि बजट में जैविक खेती को बढ़ावा और किसानों को अधिक सुविधा मिले, तीन करोड़ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का प्रावधान बजट में किया गया है। इसके अलावा सड़क, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, शिक्षा, पीएम सूर्य घर योजना पर फोकस किया गया है।

जोशी ने कहा कि बजट के दौरान राजस्थान में जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की घोषणा, दलहन और तिलहन के लिए नए मिशन की घोषणा की गई है। इनके उत्पादन, भंडारण व मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास करने से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

pc- ndtv raj