Rajasthan Board: 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जान ले आप भी लास्ट डेट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 की तैयारिया शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रोसेस 25 जुलाई से शुरू हो गये है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट जो  रेग्यूलर व प्राइवेट परीक्षा देना चाहते हैं वो सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोर्ड सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2025 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 25 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 

इसी तरह असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये एवं स्वयंपाठी के लिए 650 रूपये निर्धारित है।

pc- zee business