Rajasthan Budget 2025: स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषणा, मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत दूसरे राज्यों में भी राजस्थान के लोग ले सकेंगे फ्री इलाज

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषण की है। इससे राजस्थान के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलेगी। अब मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत लोग दूसरे राज्यों में फ्री में इलाज करवा सकेंगे।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के निशुल्क इलाज के लिए 3 हजार 500 करोड़ की मां फंड गठति की है। साथ ही आगामी वर्ष से अब दूसरे राज्यों में भी इलाज लेना संभव होगा। इसके साथ ही 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़े जाएंगे। 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा 
राजस्थान में आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत रजस्टिर्ड परविार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा का कवर मिल रहा है।  इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।

pc-  ndtv raj