Rajasthan by-election 2024: उप चुनावों के लिए होम वोटिंग शुरू, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जगों ने किया मतदान, दो चरणों में होगी होम वोटिंग
- byShiv sharma
- 04 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित कुल 3 हजार 193 मतदाता घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कर रहे है। इसके लिए मतदान दल सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग करवा रहे है।
दो चरणों में होगी होम वोटिंग
होम वोटिंग के तहत मतदान का प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक और प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 9 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। यदि दोनों चरणों में मतदान दल को मतदान घर पर नहीं मिलता है, तो वह मतदान केंद्र पर जाकर भी मतदान नहीं कर सकेगा।
इस होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले मतदाता, जो मतदान बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है, उनका सर्वे बीएलओ द्वारा संपन्न कर पात्र मतदाताओं की सूची तैयार की गई है. जिनका मतदान उनके घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण गोपनीयता का पालन करते हुए पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ संपन्न करवाया जाएगा।
pc- ndtv raj