Rajasthan: सिर पर गमछा बांध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद उतरे फिल्ड में, कर दिया औचक निरीक्षण

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में बिजली,पानी और गर्मीे में स्वास्थ्य विभाग को लेकर पहले ही आदेश दे चुके हैं की इन तीनों चीजों की कमी किसी भी सूरत में प्रदेश में नहीं होनी चाहिए। लेकिन गर्मी ऐसी हैं की पानी, बिजली की मांग तो पूरे करते करते भी कम होती जा रही है। ऐसे में प्रदेश के सीएम भजनलाल अब खुद ही मैदान में उतर चुके है। उन्होंने बुधवार को अचानक जलदाय विभाग के पंप हाउस का औचक निरीक्षण कद दिया।

खुद फिल्ड में उतरे सीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने भीषण गर्मी के बीच दोपहर 3.30 बजे पंप हाउस का विजिट किया। इस दौरान सीएम ने इंजीनियर्स कर्मचारियों से बातचीत की। सिर पर गमछा बांधकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आम आदमी की तरह अचानक फिल्ड मे गए तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा आज आम नागरिक की तरह शहर में निकले थे। सीएम सबसे पहले रामनिवास बाग और इसके बाद जवाहर सर्किल पंप हाउस पर पहुंचे और पेयजल प्रबंधन को लेकर इंजीनियर्स और कर्मचारियों से जानकारी ली।

जलदाय मंत्री ने दिया था बयान
बता दें की एक दिन पहले ही भजनलाल सरकार के जलदाय मंत्री ने बयान दिया था की मैं कोई बालाजी नहीं जो फूंक मारकर पानी ला दूं, इसके बाद वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद सीएम खुद ही मैदान में उतर गए। गौर करने वाली बात ये रही की जलदाय महकमे के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सचिव समित शर्मा और चीफ इंजीनियर्स सभी जयपुर शहर से बाहर थे। यानी के सीएम ने बिना इंजीनियर्स और अफसरों की मौजूदगी में अचानक निरीक्षण किया।

pc- zee rajasthan