Rajasthan: सीएम भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खाते में ट्रांसफर किए 650 करोड़ रुपए

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को टोंक में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया और प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 650 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी। यह देश में पहला मौका है जब किसी राज्य सरकार ने एक साथ किसानों के खाते में ऑनलाइन इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर की है। 

क्या कहा मुख्यमंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि आज हमने 65 लाख किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये की राशि डाली है। प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार बनी हमने किसानों के लिए काम करने का वादा किया था हमने काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमने 1037 करोड़ की राशि पेंशनरों के खाते में डाली है। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने पिछली गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। साथ ही कहा कि  पेपर लीक मामले पर कितना भी बड़ा आदमी हो हम युवाओं के साथ कुठाराघात करने वालो को छोड़ने वाले नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई होके ही रहेगी। 

कृषि मंत्री ने क्या कहा
इस मौके पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों को ऐसा बजट मिलेगा कि पूरे राजस्थान के किसानों के चेहरे पर खुशी छा जाएगी। पहले टोंक के किसान आंदोलन करते थे अब 13 जिलो के हर बांध में पानी पंहुचाने का काम हमारी सरकार करेगी। बिजली,पानी और किसान के लिए सब अच्छा होगा।

pc-jagran, ndtv raj, ndtv raj