Rajasthan: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम भजनलाल ने सड़क किनारे बनाई चाय, कार्यकर्ताओं के साथ में लिया स्वाद, वीडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई बड़े काम किए। दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सुबह मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में एक खास अंदाज में यह दिन मनाया। उन्होंने मानसरोवर इलाके में सड़क किनारे एक ठेले पर खुद चाय बनाई और कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को पिलाई।

मुख्यमंत्री को चाय बनाते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्होंने उत्साह के साथ चाय का स्वाद लिया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पल को यादगार बताया। बता दें कि सीएम का चाय बनाते का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

pc- x.com