Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने की आवास पर नियमित जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर नियमित जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी और विभाग सुनिश्चित करें कि आमजन को बुनियादी सुविधाएं नियमित और निर्बाध रूप से मिलें।

जनसुनवाई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, नगर विकास, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, ऊर्जा और मनरेगा जैसे विभागों से जुड़ी सैकड़ों शिकायतें रखी गईं। मुख्यमंत्री ने कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार आमजन की सेवा और समस्याओं के समाधान को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। संवेदनशीलता के साथ जनसेवा ही हमारी कार्यशैली का मूल मंत्र है। प्रदेशभर में जनसुनवाई का सुदृढ़ तंत्र इसी सोच का हिस्सा है।

pc- ndtv raj