Rajasthan: सीएम भजनलाल का ऐलान, हर संभाग में लगेंगे रोज़गार मेले, 70 हजार पदों पर होगी भर्ती
- byShiv sharma
- 29 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज रोज़गार उत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कई युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अब सरकारी नौकरी के लिए भर्तियों का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान सरकार प्रदेश में 70 हज़ार पदों पर नई भर्तियां करने जा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार हर महीने सरकारी नौकरियों की विज्ञप्ति जारी करेगी। केंद्र सरकार की तर्ज़ पर राजस्थान में भी अब हर संभाग में रोज़गार मेले लगेंगे।
रोज़गार उत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा इस संबंध में सरकार के सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। सरकारी पदों के ख़ाली होते ही लिस्टिंग का काम किया जाए और हर महीने पदों को भरने की दिशा में व्यवस्था हो। सीएम ने कहा इसके अलावा आरपीएससी से भी नया कैलेंडर माँगा गया है।
pc- aaj tak