Rajasthan: प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए सीएम शर्मा ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस बेड़े में....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान दिवस के तहत अभी कई बड़े आयोजन सरकार की और से किए जा रहे है। ऐसे में प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काम भी खूब कर रहे है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस कार्यक्रम के दौरान 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपाटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए जेल विभाग को आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर गृह विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, यह बैठक तब हुई जब उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जयपुर केंद्रीय जेल में बंद कुछ असामाजिक तत्वों से जान से मारने की धमकी दे दी।

दिए ये निर्देश 
सीएम ने जेल विभाग के अधिकारियों को जेल परिसर में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जेलों में नियमित और औचक तलाशी अभियान चलाए जाएं, उन्होंने अधिकारियों को जेल सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

pc-mttv india