Rajasthan: कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, बता दिया लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगी कितनी सीटे

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए कुछ समय शेष बचा हैं और ऐसे में सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार करने में जुटे है। इतना ही नहीं राजस्थान में तो लगातार भाजपा और कांग्रेस के नेता आ रहे हैं और प्रचार के साथ में अपनी अपनी पार्टियों के जीत के दावे भी कर रहे है। इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भी कांग्रेस की जीत को लेकर दावा किया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में 200 सीट भी नहीं जीतेगी। गोविंद सिंह ने एक एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी मजबूत स्थिति में है। डोटासरा ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मतदाताओं को निराश किया है।

इतना ही नहीं डोटासरा ने आगे बात करते हुए कहा की जनता को अब तक 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियां नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को पुलवामा और शहीदों के नाम पर सत्ता मिली थी, लेकिन अब तथ्य सबके सामने हैं कि कैसे भाजपा ने कांग्रेस के जिन नेताओं को भ्रष्ट कहा उन्हीं को पार्टी में शामिल कर लिया और वाशिंग मशीन में फेंक कर उन नेताओं को हरिश्चंद्र बना दिया। डोटासरा ने कहा की इस बार भाजपा को तीसरी बार आने के चांस कम ही लग रहे हैं इस कारण केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान में डेरा डाले हुए है। 

pc- india tv hindi