Rajasthan: अंता उपचुनावों में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को मिली जीत, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराया, नरेश मीणा रहे 3 नंबर पर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हराया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार भाया ने भारतीय जनता पार्टी के मोरपाल सुमन को 15594 वोटों से शिकस्त दी।

निर्दलीय नरेश मीणा को तीसरे तीसरे नंबर पर रहे। खबरों के अनुसार, उपचुनाव की मतगणना के 20वें और अंतिम राउंड के आंकड़े सामने आ चुके हैं। भाया की जीत की औपचारिक पुष्टि हो गई है।

इसके साथ ही प्रमोद जैन भाया चौथी बार विधायक बन गए हैं। प्रमोद जैन भाया को 69462, मोरपाल सुमन को 53868 और नरेश मीणा को इस चुनाव में 53740 वोट मिले हैं। इसे कांग्रेस की बड़ी जीत माना जा रहा है। जीत के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा भाया को जीत के लिए बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

pc- danik bhaskar