Rajasthan: सुधांश पंत के बाद इन IAS अधिकारियों को मिल सकती हैं राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्य सचिव के पद से सुधांश पंत के डेप्यूटेशन के बाद अब राजस्थान में नए मुख्य सचिव के नाम की चर्चा शुरू हो चुकी है। सबको यहीं पता करना हैं की कौन प्रदेश का अगला सीएस होगा। इसी बीच अलग अलग नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कई वरिष्ठ अधिकारी इस दौड़ में भी शामिल हैं, लेकिन फिलहाल सूत्रों के अनुसार बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसमें केंद्र में डेप्यूटेशन पर गए वी. श्रीनिवासन का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

दरअसल, वी. श्रीनिवासन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो तेलंगाना के रहने वाले हैं, आईएएस वी. श्रीनिवास फिलहाल दिल्ली में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव हैं और उन्हें 2025-2028 के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान का अध्यक्ष भी चुना गया है।

इनको भी मिल सकता है मौका

अभय कुमार
अभय कुमार 1992 बैच के अधिकारी अभय कुमार जल संसाधन विभाग में एसीएस रहे हैं और पंचायत और गृह विभाग में एसीएस रहे हैं, इसके अलावा कोटा, उदयपुर, धौलपुर, दौसा के कलक्टर भी रहे हैं।

रजत कुमार मिश्र
रजत कुमार मिश्र 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं,रजत कुमार मिश्र साल 2019 से ही केंद्र में डेप्यूटेशन पर चल रहे हैं, वे जैसलमेर और जोधपुर के कलक्टर रहे हैं।

तन्मय कुमार
तन्मय कुमार 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, तन्मय कुमार साल 2020 से अब तक केंद्र में डेप्यूटेशन पर चल रहे हैं, साल 2013 से 2018 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सचिव रहते हुए वे काफी प्रभावशाली थे।

pc-thebuckstopper.com