Rajasthan Crime: पति से परेशान पत्नी ने फेसबुक पर ढूंढ लिया नया प्यार और फिर उठाया ये बड़ा कदम, अब पति को करना पड़ रहा...

इंटरनेट डेस्क। पति की कुछ बुरी आदते उसे बर्बाद कर देती है, उसका घर तो उजड़ता ही हैं साथ ही पत्नी भी छोड़कर चली जाती हैं और ऐसे में दो परिवार टूटते हैं, लेकिन कई बार इससे तीसरे नए परिवार की नींव भी पड़ जाती है। अपनों की बेरुखी के शिकार लोग अक्सर किसी दूसरी जगह प्यार पाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं राजस्थान के सरदारशहर में। जहां चार बच्चों की मां को अपने शराबी पति की बेरुखी और मारपीट ने इतना सताया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना दूसरा प्यार ढूंढ लिया। 

क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फतेहपुर की अलपसर गांव की 30 वर्षीय कविता मीणा ने बताया कि करीब 17 साल पहले उसकी शादी फोगा निवासी रामनिवास मीणा के साथ हुई थी, उस वक्त कविता महज 12 साल की थी और रामनिवास 35 साल से ज्यादा उम्र का था। कविता की उम्र अब 30 साल है तो वहीं कविता के पति रामनिवास मीणा की उम्र अब 55 वर्ष हैं। कविता मीणा ने बताया कि मेरा पति रामनिवास मीणा आए दिन शराब पीकर मेरे और मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता था, पहले भी उसने घर छोड़कर जाने की धमकी दी थी, उसके बाद मैंने सोचा कि रामनिवास मुझे कभी भी घर से निकाल सकता है, करीब डेढ़ वर्ष पहले मेरी जानकारी फेसबुक के माध्यम से बीरमसर निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई। 

दोनों में बढ़ गई दोस्ती
पहले मैसेज और फिर दोनों के बीच में फोन पर बातें होने लगी। एक तरफ पति की बेरुखी और दूसरी तरफ धर्मेंद्र के प्यार के कारण करीब 2 महीने पहले मैंने मेरे बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और धर्मेंद्र के पास सीकर चली गई और वहां पर लिव इन रिलेशनशिप के कागज तैयार करवा लिए। वहीं, पुलिस की माने तो कविता के पति रामनिवास मीणा ने सरदारशहर उपखंड कार्यालय में कविता के खिलाफ उसके चारों बच्चों को बंधक बनाने के आरोप में शिकायत दी है।

pc- herzindagi.com