Rajasthan: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में स्कूलों में अभी छुट्टियों की शुरूआत हो चुकी हैं और जुलाई में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होने वाली है। इसके पहले राजस्थान शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन को अब सभी सरकारी स्कूलों को मानना पड़ेगा।

खबरों की माने तो इस गाइडलाइन के तहत प्रदेशभर में कहीं भी खुले में, झोपड़ी में, पेड़ के नीचे या किसी भी असुरक्षित स्थान पर संचालित स्कूलों को वैकल्पिक भवन की व्यवस्था दी जाएगी। 

खबरों की माने तो भूमि आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शासन सचिव शिक्षा विभाग की माने तो सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा। जिन स्कूलों को भवन निर्माण की अनुमति नहीं मिली है, उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर मिलकर भूमि आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करेंगे।

pc- abp news