Rajasthan Exit Poll 2024: सात सीटों पर हुए उप चुनाव में किसे मिलेगी ज्यादा सीटें, जान ले आप भी ताजा हालात
- byShiv sharma
- 21 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इसके साथ ही कई राज्योें के उपचुनाव भी। ऐसे में अब हर किसी को 23 नवंबर का इंतजार हैं जिस दिन चुनाव के परिणाम आने है। ऐसे में राजस्थान में भी सात सीटों पर उप चुनाव हुए हैं और एग्जिट पोल के नतीजों के साथ नई तस्वीर साफ तौर पर सामने आ रही है।
जाने क्या हैं ताजा हाल
यहां दौसा, खींवसर, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, देवली उनियारा, रामगढ़ और सलूंबर सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। इनमें चार सीटों पर तगड़ा मुकाबला हुआ है। राजस्थान में सात सीटों में से चार झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। वहीं शेष तीन सीटों रामगढ़, देवली उनियारा और दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही है।
बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं
राजस्थान में इन उपचुनाव में देवली उनियारा में हुए थप्पड़ कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी है। इन सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, बीएपी और आरएलपी में टक्कर देखने को मिली है। वैसे आपको बता दें कि राजस्थान के ये उपचुनाव इस बार सत्तारुढ़ बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है, सूबे की सत्ता संभालने के बाद यह पहला उपचुनाव है, इन चुनावों में बीजेपी सरकार के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों ने बीते कुछ महीनों पहले ही प्रमुख पदों को संभाला है। इन उपचुनावों में बीजेपी के पास कांग्रेस के मुकाबले खोने के लिए कम और पाने के लिए ज्यादा है।
pc- jagran