Rajasthan: जाने किस दिन आ रहा राजस्थान का बजट, संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष को दी ये चेतावनी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं। इस बजट सत्र में सरकार  अपने कार्यकाल का एक और महत्वपूर्ण बजट पेश करने जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार दोपहर आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि 11 फरवरी 2026 को प्रदेश का बजट विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। 

विपक्ष से अपील
मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष से अपील की है कि वे सदन की कार्यवाही में सार्थक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बजट प्रदेश के विकास का आधार होता है, इसलिए विपक्ष को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को रचनात्मक सुझाव दें।

संसदीय कार्य मंत्री ने जहां एक ओर सहयोग की अपील की, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, अगर विपक्ष ने सदन की गरिमा के खिलाफ बर्ताव किया या बजट सत्र के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की, तो सरकार उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।

pc- ndtv raj