Rajasthan: पांच दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त के साथ पूरी रात किया बारी बारी से ये काम, डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चुरू जिले में एक बड़ा मामला सामने आया हैं और इस घटना के बाद युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जी हां यहां एक 35 साल के एक युवक के साथ गांव के ही पांच लोगों ने कुर्कम की घटना को अंजाम दिया है। पहले युवक को शराब पिलाकर सरकारी स्कूल में ले गए, वहां पूरी रात उसके साथ दरिंदगी करते रहे। सुबह वह बेहोश हालत में मिला। अब 5 दिन से पीड़ित आईसीयू में भर्ती है, लेकिन एक शब्द भी उसके मुंह से नहीं निकल पा रहा है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुरू जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया यह घटना 1 अगस्त की है। जहां एक युवक को उसके साथी घर से बुलकार लाए और गांव में सरकारी स्कूल के पास बैठकर सभी शराब पीने लगे। सभी ने पूरी प्लानिंग के अनुसार उसे ज्यादा शराब पिलाई और उसके बाद उसके सारे कपड़े निकाल दिए। वह इतना नशे में था की पूरी तरह से विरोध भी नहीं कर सका। सभी आरोपी पूरी रात युवक के साथ बारी-बारी कुकर्म करते रहे। सवेरे जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो इसकी जानकारी टीचर्स को मिली।

परिवार ने कराया मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई। बताया जा रहा हैैं कि दो तारीख से लेकर 6 तारीख तक युवक बेहोशी की हालत में रहा। उसे इस बीच बीकानेर जिले में स्थित सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां पर भी वह बयान नहीं दे सका। उसने अपने पिता को बताया कि गांव के ही समीर, मंडेलिया, बुधराम, राजकुमार और एक अन्य आदमी ने उसके साथ यह घिनौना काम किया है। डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी भी की है। 

pc- hindustan