Rajasthan: पूर्व कैबिनेट मंत्री अपनी ही पार्टी कांग्रेस से हुए नाराज, खोल दी ये बड़ी पोल
- byEditor
- 02 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को होगा। लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस के नेता नाराजगी दिखा रहे है। जी हां ऐसा ही मामला आया हैं बाड़मेर से जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अमीन खान ने सोमवार को चुनावी सभा में भाषण के दौरान भाजपा के साथ-साथ अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर भी नाराजगी जता दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुसलमान हमेशा से कांग्रेस के वफादार रहे, लेकिन कांग्रेस ने मुसलमान के हक के लिए कभी आवाज नहीं उठाई, जिसके चलते देश में मुसलमान की स्थिति दलितों से भी खराब है।
अमीन खान ने कुछ दिन पहले देश में लागू किए गए कानून को लेकर मोदी सरकार और कांग्रेस पर नाराजगी जताई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो खान ने कहा कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया है। यह कानून मुसलमान के खिलाफ है लेकिन इस कानून के खिलाफ कांग्रेस के एक भी सांसद ने विरोध नहीं जताया है। इसलिए मुसलमान भी कांग्रेस से नाराज है। बता दें की अमीन खान पूर्व में राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
pc- one india hindi