Rajasthan: छात्रसंघ चुनावों को लेकर पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा निशाना, भाजपा नहीं चाहती की नया नेतृत्व तैयार हो...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की मांग कॉफी समय से उठ रही है। लेकिन अब हाईकोर्ट में राजस्थान सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने की बात कही है। इस पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, हाईकोर्ट में राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने की बात कहने से अब यह स्पष्ट है कि भाजपा चाहती ही नहीं कि नई पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो एवं नया नेतृत्व तैयार हो।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो उन्होंने आगे लिखा की भाजपा की यह सोच बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे लिखा, छात्रसंघ की राजनीति केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के भी कई नेता निकल कर आए हैं। क्या उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बात नहीं रखनी चाहिए? 

छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के खिलाफ राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र जय राव ने 24 जुलाई को याचिका दायर की थी। छात्र ने अपनी याचिका में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि छात्र प्रतिनिधि चुनना छात्रों का मौलिक अधिकार है, इस पर सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है।

pc- livelaw.in